Dal pakwan

Hello foodie,
एक और मजेदार स्वादिष्ट सिंधी डिश जो कि बहोत सारे लोगो ने टेस्ट किया होगा और कुछ ने नही भी।
तो try करो ये दाल पकवान जो कि एक दाल स्पाइसी सिंधी रेसिपी से बनी होती है और साथ मे पकवान यानी एक बड़ी सी क्रिस्पी पूरी तेल में तली हुई आपको दी जाएगी साथ मे थोडा कांदा और तली हुई मिर्ची के साथ आपको खाना है।वो भी सिर्फ 30-40rs में।
और ये जो डिश है आपको अहमदाबाद के हर सिंधी मार्किट में मिलेगा।मगर मेंने जो यहा पर बताया है वो मणिनगर रेल्वे स्टेशन से  सिंधी मार्किट जाने का रास्ता जहा भीमसिंग भाजी पाव फेमस है उसके सामने की लाइन में ही मिलेगा ।नाम है साईनाथ दाल पकवान।जल्दी जाना होगा क्योंकि 2 बजे बाद आपको वहा सब फिनिश मिलेगा।
तो टेस्ट कीजिये और बताईये।

Comments

Popular posts from this blog

Raipur bhajiya house in khokhara

Momo-Tibetian food by Amdo kichen