BOMBAY KULFI ICE-CREAM,MANINAGAR

Hello foodies,
चलो बहोत हुआ तीखा और चटपटा आज कुछ मीठा हो जाये।तो दोस्तो आज में लेकर आया हु आपके लिए एक स्वीट डिश जो आपको बहोत पसंद आने वाली है।बॉम्बे कुल्फी आइसक्रीम जो आपको मणिनगर एरिया में सरदार हॉस्पिटल और पोस्ट आफिस के बीच वाली गली में मिलेगी।दरहसल यह शॉप 23 शाल पुरानी है।और यहा की जो वेराइटी है वो आपको पूरे अहमदाबाद में कही नही मिलेगी challange मारता हु।
तो यह जो कुल्फी आइसक्रीम है वोह दूध से ही बनी है और साथ मे flavoure के लिए ड्राई फ्रूट्स और फ्रूट्स का इस्तेमाल होता है।यह आपको एक डिश में serve किया जाएगा।अगर पहेली बार आप गए हो और कुछ उलजन हो तो मिक्स flavoure वाली डिश लेलो जिसमे उनके शॉप के हर कुल्फी के टेस्ट आपको एक ही डिश से मिल जाएंगे।एक अलग सा अनुभव रहेगा यह खाने के बाद।यानी में यकीन के साथ कहता हूं आपको पसंद 100% आएगा।तो कभी भी आप मणिनगर निकले हो और नही भी निकले तो स्पेशली वहा जाओ और एक बार जरूर टेस्ट करो।


Comments

Popular posts from this blog

Raipur bhajiya house in khokhara

Dal pakwan

Momo-Tibetian food by Amdo kichen