Shawarma roll in just 20rs

हेलो दोस्तो,
चलिए try करते है एक अरबियन डिश।जो आपको मिलेगी अहमदाबाद के danilimada चार रस्ते से नरोल जाने वाले रास्ते मे ही।acctually ये जो अरेबियन डिश है वो बहोत पहले ही हमारे सिटी में उनके कुछ रेस्टोरेंट मौजूद है।concept डिश का वही है मगर आपको ये सिर्फ नॉन वेज में ही मिलेगा।जोकि चिकन का बना हुआ है।अगर आप वेज खाना चाहो तो 80rs का अहमदाबाद के raikhad एरिया में i p mission स्कूल के सामने वाले काम्प्लेक्स में अरेबियन नाईट कर के रेस्टोरेंट में मिल जाएगा।मगर दोस्तो यह जो जहा का मेने पता दिया है वहा सिर्फ 20-25rs में ही आपको यह मिलेगा और टेस्ट आप खाओगे तो याद करोगे।
थोड़ी और जानकारी यह roll के बारे में,जोकि यह बनति है एक savrama रोटी जो बिल्कुल कुछ हमारे रेस्टॉरेन्ट की नान की तरह होती है उस पर मेयोनिस सौस लगाते है साथ मे चटपटी चटनी लगते है फिर उसमें बोन लेस चिकेन के पीसीस जो कि costumise ओवेन में ग्रिल किया हुआ होता है और साथ मे चॉप किया हुआ cabage डालते है और उसको roll करके खाने को देते है।
तो कुछ नया try करना है और आप नॉन वेज खाते है तो देर किस बात की चले जाओ और टेस्ट करो।मगर सिर्फ शाम को ही मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Raipur bhajiya house in khokhara

Dal pakwan

Momo-Tibetian food by Amdo kichen